अगर शिंदे डिप्टी सीएम नहीं बने तो शिवसेना से कोई इस पद पर नहीं आएगा’,उदय सामंत का दावा

Date:

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक में कल देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया। आज वे सीएम पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे। हालांकि राजनीति गलियारों में चर्चा है कि शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे.

इस मामले के बारे में पूछने पर शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा कि, ” अगर एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार नहीं करते हैं तो कोई भी शिवसेना विधायक नई सरकार में कोई जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करेगा।”

शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने कहा, “हम सभी विधायक कल एकत्रित हुए और उनसे(एकनाथ शिंदे) मिले और हम सभी ने उनसे अनुरोध किया कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल होना चाहिए, उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करना चाहिए.उन्होंने इस पर सकारात्मक रूप से सोचने पर सहमति व्यक्त की है. भले ही हमारी पार्टियां अलग हैं, हमारी सोच, सिद्धांत समान हैं, हमारे लिए भी नेता प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं। हमारे सर्वोच्च नेता एकनाथ शिंदे हैं लेकिन उनसे ऊपर हम प्रधानमंत्री मोदी और एकनाथ शिंदे का नेतृत्व स्वीकार करते हैं.आज मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री शपथ लेंगे.”

महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले आज श्री सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

कांग्रेस को जोर का झटका, चंद्रकांत दायमा ने थामा राकांपा का दामन।

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय महाराष्ट्र में अस्तित्व बचाए रखने...

गौपालन के साथ उनका सम्मान और संरक्षण हमारी परंपरा– डॉ द्रिगेश यादव।

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय यदुवंशियों और गाय के बीच...

भिवंडी में हत्या के प्रयास का आरोपी ‘तात्या’ जमानत पर रिहा।

● जेल के बाहर हंगामा, पुलिस ने समर्थकों को...