मुंबई वार्ता संवाददाता

एंकर: स्कूल में अपमानित किए जाने के बाद 16 वर्षीय अनुष्का ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अनुष्का के परिवार को सांत्वना देने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने उनसे मुलाकात की।


परिवार से चर्चा करते हुए मंत्री आठवले ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि “अनुष्का बहुत होशियार बच्ची थी, उसे नकल करने की ज़रूरत नहीं थी। लेकिन उस पर जानबूझकर शक जताया गया। जिस शिक्षिका की वजह से अनुष्का ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है, उस पर और स्कूल प्रशासन के पदाधिकारियों पर पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”


उन्होंने आगे कहा कि इस मामले को लेकर वे पुलिस आयुक्त से भी बात करेंगे। शिक्षिका द्वारा अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किए जाने से अनुष्का आहत हुई और उसने यह कदम उठाया। इसलिए इस आत्महत्या के लिए जो जिम्मेदार हैं, उन पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए, ऐसी मांग केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने की।


