श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

हिन्दू समुदाय की भावना आहत करने का आरोप लगाते हुए शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र अध्यक्ष एवं विधायक अबु आसिम आजमी के ख़िलाफ़ ठाणे के वागले स्टेट पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.


सांसद नरेश म्हस्के ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि अबू आजमी ने मीडिया से बात करते हुए औरंगजेब को अच्छा शासक बताया है. जबकि उसके शासनकाल में हिन्दुओं को अपने तीर्थ दर्शन तक के लिए जजीया कर देना पड़ता था. औरंगजेब के शासनकाल में हिन्दुओं का जबरन धर्म परिवर्तन किया गया था. 40 दिनों तक संभाजी महाराज को औरंगजेब ने धर्म परिवर्तन करने के लिए दुर्दांत यातनाएं दी. ऐसे शासक को अच्छा बताकर अबु आजमी ने हिन्दुओं की भावना को दुखाया है.


इसी बयान के आधार पर पुलिस ने अबु आजमी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कर लिया है.