■ जनसेवक गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन,
■ रक्तदान करने वाले नागरिकों को प्रदान किया प्रमाण पत्र- संवाददाता
मुंबई वार्ता संवाददाता/बोरीवली

अमरकांत झा स्मृति प्रतिष्ठान द्वारा स्व. अमरकांत झा की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर एवं मुफ्त स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा शिविर का विशाल पैमाने पर आयोजन किया गया। इस शिविर का उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने दीप प्रज्वलित करके विधिवत उद्घाटन किया।


आयोजक अमित झा ने मीडिया को बताया कि आचार्य नरेंद्र देव विद्यालय, बोरीवली में लगाए गए शिविर में मुख्य अतिथि जनसेवक गोपाल शेट्टी ने रक्तदाताओं और आयोजकों का हौसला बढ़ाते हुए जनहित में ऐसे शिविर लगाते रहने का आग्रह किया । इसके साथ-साथ उन्होंने रक्तदाताओं को अपने हाथों प्रमाण पत्र भी वितरित किया।