सतीश सोनी/मुंबई वार्ता

अहिल्यानगर जिले के जामखेड मे हूए ऍक्सीडेन्ट मे चार लोगो की मौत हुई है. रास्ते का काम शुरु होने की वजह से रास्ते पर बड़े पैमाने पर खडी (कंकड ) डाल रखी थी. ऐसे मे तेज रफ्तार से आई बोलेरो गाडी के ड्राइव्हार कां बॅलेंस बिघड जाने से गाडी सीधे पास के कुएं में जा गिरी. इस दुर्घटना में 4 युवको की मौत हुई है.
इस हादसे मे रामहरी शेलके, दादा शेलके, किशोर पवार और चक्रपाणी बारस्कर नामक चारो युवको की मृत्यू हुई है. कुएं मे गाड़ी गिरने के बाद स्थानीय पुलिस और लोगो की मदद से क्रेन लगाकर चारो युवको की बॉडी को बाहर निकाला गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आपको बता दे कि चारो युवक अहिल्यानगर जिले के जामखेड तहेसील के रहेने वाले थे.