सतीश सोनी/ मुंबई वार्ता
भारत ने अपनी ताकत दिखाते हुए अत्याधुनिक तकनीकी से लैस ड्रोन ओर देसी बनावट से तैयार किया हुआ t-90 टैंक का युद्ध अभ्यास किया.
आज अहिल्यानगर के मैकेनाइज्ड सेना के के.के. रेज में युद्धाभ्यास देखने को मिला है. युध्द मे भारतीय सेना की मॅकॅनाईज इन्फंर्ट्री कैसे दुश्मन से लड़ती है और दुश्मन के छक्के छुडाकर उन्हे देश की सीमा से बाहर कर जीत हासील करती है, इसे दर्शाते हुए दिल देहलादेना वाला युद्ध अभ्यास आज महाराष्ट्र के अहिल्यानगर के के.के. रेंज देखने की मिला है . जमीनी सेना के साथ वायु सेना के लिए ड्रोन की मदद का नज़ारा देखने को मिला है . अहिल्यानगर के के. के रेंज मे किए गए युद्ध अभ्यास मे सभी टैक प्लॅटफॉर्म जिसमे टी 90 , भीष्म टी 72 अजय, मुख्य युद्धक टैंक एमबीटी, अर्जुन बीएमपी 2, मोटर्स वाहक टैंक , लाईट और मध्यम हॅलिकाॅटर, वायु सेना के सुखोई, 30 स्वर्ण ड्रोन एवं खुफिया निगरानी टोही प्लॅटफॉर्म, शामिले थे .