● आयुक्त अनमोल सागर की अध्यक्षता में अहम बैठक।
● 56 कुर्बानी सेंटर,96 पशु चिकित्सक, 200 टेम्पो, 25 टैंकर और 14 जेसीबी की व्यवस्था।
● तीन दिन नहीं उठेगा कचरा ; नागरिकों से सहयोग की अपील।
मुंबई वार्ता संवाददाता

भिवंडी में 7 जून से 9 जून 2025 के बीच मनाए जाने वाले बकरा ईद त्योहार को शांतिपूर्ण और स्वच्छ तरीके से संपन्न कराने के लिए मनपा प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।जिसके लिए मनपा आयुक्त अनमोल सागर ने मनपा मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई।


आयुक्त ने त्योहार की तायरियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी शहर में 56 अस्थायी कुर्बानी केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जैसा कि पिछले वर्ष किया गया था। इन केंद्रों की सफाई और व्यवस्था के लिए 200 टेम्पो, 14 जेसीबी, 11 जीप और 3 क्रेन तैनात किए गए हैं। साथ ही, कुर्बानी के उपरांत साफ-सफाई के लिए 25 पानी के टैंकर भी उपलब्ध कराए गए हैं।
उन्होंने आगे कहा की कुर्बानी से पहले जानवरों की जांच के लिए 96 पशु चिकित्सकों की टीम 6 जून को शहर में पहुंचेगी, जो सभी केंद्रों पर स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक टेम्पो को वार्ड वार चिन्हित कर तैनात किया जाए ताकि सफाई कार्य कुशलता से किया जा सके। पशु अपशिष्टों के निष्पादन के लिए बनाए गए गड्ढों में समय-समय पर औषधि छिड़काव करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त सचिन सांगले ने बैठक में बताया कि कानून और व्यवस्था की पूरी तैयारी हो चुकी है। मौलाना और कसाई संगठनों के साथ जल्द बैठक आयोजित की जाएगी ताकि समन्वय से काम किया जा सके। आयुक्त ने कहा कि बकरी ईद के दौरान शहर में कचरा संग्रहण का कार्य बंद रहेगा। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे घर का कचरा एकत्र कर उसे बाद में घंटागाड़ी में ही डालें, ताकि दुर्गंध और बीमारियों से बचा जा सके।
उन्होंने सभी नागरिकों से उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार प्रशासन को सहयोग देने की अपील की। मनपा आयुक्त ने बैठक में स्पष्ट किया है कि इस बार बकरी ईद सौहार्दपूर्ण वातावरण में, साफ-सफाई और व्यवस्था के साथ संपन्न होगी, लेकिन यह जनता के सहयोग के बिना संभव नहीं हो सकता।
मनपा की अध्यक्षता में हुई उक्त बैठक में पुलिस विभाग, पशु चिकित्सा और विभिन्न विभागों के आला अधिकारी के साथ अतिरिक्त आयुक्त देविदास पवार, विठ्ठल डाके, उपायुक्त विक्रम दराडे, बालकृष्ण क्षिरसागर, शहर अभियंता जमील पटेल, सहायक आयुक्त शैलेश दोंदे, नितीन पाटील, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप गाडेकर समेत अन्य अधिकारी उपस्थिति थे।