हरीशचंद्र पाठक/मुंबई वार्ता

मुंबई:शिवसेना शिंदे गुट में उपनेता व महाराष्ट्र उत्तर भारतीय समन्यवक कमलेश राय के हाथों सागबाग क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया। इस मौके पर राय ने कहा कि क्रिकेट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की प्रतिभा और प्रदर्शन काबिले तारीफ है।
उन्होंने आगे कहा कि क्रिकेट देश ही नहीं बल्कि विश्व में सभी खेलों की अपेक्षा सर्वाधिक लोकप्रिय खेल बन चुका है। और इसी प्रकार की टीमों से ही प्रतिभावान खिलाडी निकलकर आगे देश का गौरव बढ़ाने का सराहनीय कार्य करते है। राय ने बताया कि वर्ष १९८३ के विश्व कप में महान ऑलराउंडर उस टीम के कप्तान कपिल देव और जाने माने गेंदबाज मदनलाल की एक गेंद से विवियन रिचर्ड्स का आउट हो जाना क्रिकेट के इतिहास में भारत का नाम बुलंदियों पर पहुंच गया।