● नवरात्र से पूर्व रखरखाव एवं मरम्मत की कवायद
वरिष्ठ संवाददाता मुंबई वार्ता

वासंतिक (चैत्र नवरात्र) नवरात्र से पूर्व माता के भक्तों और श्रद्धालुओं को बेहतर और आरामदायक दर्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के मैहर स्थित मां शारदा धाम मंदिर की रोपवे सेवा को 10 दिनों तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। 30 मार्च से प्रारंभ हो रही चैत्र नवरात्रि तथा दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आशय का निर्णय लिया गया है।
इस शक्तिपीठ धाम में देश दुनिया के कोने कोने के अलावा मुंबई से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु नवरात्र में जाते हैं। मंदिर में रोपवे की देखभाल करने वाली दामोदर रोपवेस एंड इंफ़्रा लिमिटेड ने मां शारदा देवी धाम मंदिर प्रबंधक समिति, समिति संचालक उप जिलाधिकारी (एसडीएम), जिलाधिकारी, मैहर जिला पुलिस अधीक्षक समेत अन्य संबधित विभाग को आवश्यक रखरखाव एवं मेंटेनेंस के लिए 17 मार्च से 26 मार्च तक दामोदर रोपवे बंद रखे जाने की नोटिस दी है।
मैहर धाम के साधक ज्योतिषी पंडित मोहनलाल द्विवेदी ने बताया कि आम दिनों में यहां लगभग एक लाख दर्शनार्थी आते हैं लेकिन नवरात्र में दर्शनार्थियों की संख्या कई लाख तक पहुंच जाती है। इसको ध्यान में रखते हुए रोपवे सेवा को दुरुस्त किया जा रहा है।