राजन बलसाने /मुंबई वार्ता

आर.जी.एस. स्कूलआर.जी.एस. स्कूल में सिंधी भाषा दिवस उत्साह और सांस्कृतिक गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा 4 से 10 तक के छात्रों ने पारंपरिक सिंधी परिधान में भाग लेते हुए जागरूकता रैली निकाली, जिसमें “सिंधी आहे सजी संस्कृती”, “सिंधी भाषा बचाओ – संस्कृति बचाओ” जैसे नारों के माध्यम से भाषा संरक्षण का संदेश दिया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ मैनेजमेंट रीमा मैडम, प्राचार्या जुलियट क्यूटिनो मैम एवं प्राथमिक विभाग की प्रधानाध्यापिका सुमित्रा निमबालकर मैम के करकमलों से दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ।


अपने प्रेरणादायक भाषणों में सभी ने सिंधी भाषा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता को रेखांकित किया।कार्यक्रम में कई रंगारंग प्रस्तुतियाँ देखने को मिलीं। कक्षा 7वीं ‘बी’ की छात्रा याशिका माड्यन ने भावपूर्ण भाषण दिया, जो दर्शकों के लिए प्रेरणास्रोत बना।


सोहम बजाज और वरुण रावल ने परंपरागत भगत नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने खूब सराहा।कक्षा 5वीं और 6वीं के छात्रों ने पारंपरिक सिंधी नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया।वहीं कक्षा 4 के विद्यार्थियों ने सिंधी त्योहारों पर अपने विचार प्रस्तुत किए, जिसने कार्यक्रम को और भी ज्ञानवर्धक और भावनात्मक बना दिया।
शिक्षकों ने छात्रों को सिंधी भाषा के गौरवशाली इतिहास और योगदान से अवगत कराया। कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन और इस संकल्प के साथ हुआ कि हम सभी मिलकर सिंधी भाषा की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।