श्रीश उपाध्याय/ मुंबई वार्ता

मुंबई शहर के मदनपुरा इलाके में एक ग्राउंड फ्लोर के स्ट्रक्चर को तोड़कर अवैध रूप से तीन मंजिला इमारत खड़ी कर दी गई है.
मदनपुरा, 215 मौलाना आजाद रोड पर स्थित रंगूनवाला कंपाउंड में कुछ समय पहले एक ग्राउंड फ्लोर का के के आर्ट्स नामक स्ट्रक्चर था. के के आर्ट्स के मालिक आदिल खान ने अवैध निर्माणकर्ताओ की मदद से इस जगह पर अवैध रूप से तीन मंजिला इमारत खड़ी कर दी है.


इस मामले के बारे में पूछने पर आदिल खान ने स्वीकार किया कि इस अवैध इमारत का निर्माण उसी ने किया है. बातचीत की रिकॉर्डिंग मुंबई वार्ता के पास सुरक्षित है.
इस मामले पर स्थानीय ई- वार्ड के सहायक अभियंता सोनावणे से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नहीं लगा. मामले की जानकारी सोनावणे को व्हाटस एप्प पर भेजकर मनपा द्वारा इस मामले में की गई कार्रवाई के बारे में पूछा गया लेकिन सोनावणे की ओर से कोई जवाब नहीं मिला.
सूत्रों के अनुसार इस अवैध इमारत को बनवाने में मदद करने के नाम पर सोनावणे ने लाखों रुपये की रिश्वत ली है. यही कारण है कि तीन मंजिला इमारत बन गई और मनपा ने कोई कार्रवाई तक नहीं की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिल खान इस अवैध तीन मंजिला इमारत में अवैध रूप से 30 से 35 गाले खोलने वाला है और सभी में अवैध दुकाने चलाई जाएंगी.