मुंबई वार्ता संवाददाता

मुलुंड की सामाजिक,सांस्कृतिक व धार्मिक संस्था *”उत्तर भारतीय संगम”* के स्थापना के 25 वर्ष पुर्ण होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजन रविवार दिनांक 27.4.2025 को शाम 6 बजे से जी.एस.शेट्टी सेंट्रल हाॅल,नेताजी सुभाष रोड,जवाहर टाकीज के पास,मुलुंड प.पर किया गया है।
संगम के अध्यक्ष रमाशंकर तिवारी एवम संयोजक डॉ.बाबूलाल सिंह ने बतलाया है कि इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में अबू आसीम आजमी(अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ,विधायक), कांग्रेस नेता राकेश शेट्टी,समाजवादी पार्टी केनेता राजेन्द्र बहादुर यादव,दिनेश यादव,रफीक सैय्यद,बृजनाथ यादव उपस्थित रहेंगे।सुप्रसिद्ध लोकगीत गायक राजकुमार यदुवंशी गीत संगीत का मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
रमाशंकर तिवारी ने बतलाया है कि 25 वर्षों के सफर में उत्तर भारतीय संगम द्वारा उल्लेखनीय कार्यक्रम पंकज उधास नाइट,छोटे गुलाम अली,अनुप जलोटा,बप्पी लहरी नाइट, पुरवईया,बिरहा,कजरी महोत्सव का आयोजन महाकवि कालीदास हाल मुलुंड प.पर किया गया। कई वर्षो तक 10 दिनों की रामलीला का मंचन एयर कंडिशन कालीदास हाल पर आयोजित कर इतिहास बनाया।
इस सफर में संगम के मंच पर पुर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार(वर्तमान राज्यपाल झारखंड),स्व.गुरूदास कामत,सांसद अबुआसीम आजमी,नरेश उत्तम पटेल,संजय दीना पाटील,मनोज कोटक,पुर्व राज्य मंत्री स्व. वंशनारायण पटेल,कृपाशंकर सिंह,विधायक स्व. सरदार तारा सिंह,मिहिर कोटेचा,पुर्व महापौर स्व.आर.आर.सिंह का सम्मान किया गया।