राजन बालसने / मुंबई वार्ता

विठ्ठलवाड़ी पुलिस थाने के अंतर्गत हो रही चोरी और लूटपाट की घटनाओं से परेशान नागरिकों को राहत मिली है। सोमवार रात हुई लूटपाट की घटना को क्राइम ब्रांच ने 12 घंटे के भीतर सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, उल्हासनगर चार के मराठा सेक्शन में रहने वाला एक कार चालक देर रात अपनी गाड़ी पार्क करने के बाद पैसों से भरा बैग लेकर घर लौट रहा था । इसी दौरान दो युवकों ने उससे मारपीट कर बैग छीन लिया और फरार हो गए। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि बैग में 3 लाख रुपये थे। शिकायत दर्ज होने के बाद विठ्ठलवाड़ी पुलिस और क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की।
घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज की मदद से क्राइम ब्रांच ने आरोपियों की पहचान कर ली। क्राइम ब्रांच के पीएसआई प्रवीण खोचरे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कोली के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई। टीम में प्रवीण खोचरे, हेड कॉन्स्टेबल गणेश गावडे, योगेश वाघ और कांस्टेबल राजेंद्र थोरवे शामिल थे।
टीम ने अंबरनाथ के बुआपाडा क्षेत्र में छापा मारकर आरोपियों अक्षय भीमराव चलवादी (23) और अरबाज अब्दुल सलाम शेख (26) को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि अक्षय चलवादी पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 45,600 रुपये नकद बरामद किए।
क्राइम ब्रांच की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के नागरिकों ने राहत की सांस ली और पुलिस के प्रयासों की सराहना की।