मुंबई वार्ता/ संजय गिरी

इंडिपेंडेंट सोशल सोसाइटी (एसएसओ) की ओर से शांतिलाल संघवी आई इंस्टीट्यूट मुंबई द्वारा चेंबूर श्रमजीवी नगर में एक मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 151 के मंजी नगरसेवक राजेश फुलवारिया, पूर्व नगरसेविका वंदना साबले, स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार दीपक आढाव, पत्रकार सन्नी पवार सहित अन्य प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित थे।
संस्था के अध्यक्ष भारती दीपक आढाव ने बताया कि हमारी संस्था के माध्यम से आयोजित शिविर से 350 लोग लाभान्वित हुए। इस अवसर पर कमल बनसोडे, कुशीवर्त सुमंत सुतार, कांता अंभोरे, पुष्पा पंडित येड्डे, माया विजय साबले, कीर्ति तायदे, विमल लहु येड्डे, मोकिंद येड्डे, चंदू घागरे आदि उपस्थित थे. संस्था के अध्यक्ष भारती दीपक आढाव ने सभी डॉक्टरों के साथ-साथ सहयोग करने वाली सभी महिला सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार दीपक आढाव का विशेष सहयोग रहा।