मुंबई वार्ता / हरीशचंद्र पाठक

देश में एचएमपीवी वायरस के कुछ मामले गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक और यहां तक कि महाराष्ट्र राज्य में भी पाए गए हैं। महाराष्ट्र को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि नागपुर में एचएमपीवी वायरस के दो मामले पाए गए हैं। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस सफाई कामगार सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद भाई परमार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और मनपा आयुक्त से मांग की है कि बिना किसी देरी के एचएमपीवी के प्रसार को रोकने के लिए सावधानी बरतते हुए, हवाई अड्डे की स्क्रीनिंग प्रोटोकॉल को तुरंत लागू किया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि जिस तरह कोरोना बीमारी की रोकथाम के लिए महाराष्ट्र सरकार ने युद्ध स्तर पर कार्य किया था उसी तरह इस बीमारी को फैलने के लिए सरकार अत्यावश्यक कदम उठाए। जिससे की महाराष्ट्र में यह बीमारी न फैल सके।
एचएमपीवी वायरस के संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबिटकर , मनपा आयुक्त से गोविंद भाई परमार ने मुंबई और महाराष्ट्र के सरकारी, मनपा और निजी अस्पतालों को अभी से ही इस बीमारी के प्रसार के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाने की मांग की है। इसके अलावा अस्पतालों के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को उचित संसाधन मुहैया कराने की मांग की है।
गोविंद भाई परमार ने यह भी कहा कि सबसे महत्वपूर्ण उपायों में से एक यह है कि चीन से मुंबई आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए तत्काल दिशानिर्देश जारी किए जाएं। चीनी नववर्ष की छुट्टियां 15 जनवरी से शुरू होती हैं और इस दौरान कई यात्री छुट्टियां मनाने भारत आते हैं। हमारे देश में 14 जनवरी से कई त्यौहार मनाए जाने शुरू हो जाते हैं। इन त्यौहारी दिनों में चीन से आने वाले यात्रियों के बाहर मौजूद भीड़ में मिल जाने का खतरा अधिक रहता है। इसलिए, हवाईअड्डे पर स्क्रीनिंग प्रोटोकॉल तुरंत लागू किया जाना चाहिए।