श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

भूलेश्वर इलाके में एक वयोवृद्ध के घर चोरी करने वाले हिस्ट्रीशीटर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी जोन 2 के पुलिस उपायुक्त मोहित गर्ग ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भूलेश्वर इलाके में एक वयोवृद्ध के घर में घुसकर अंजान शख्स से मोबाइल फोन और रू 30 हजार नगद चुरा लिया था. मामले की शिकायत मिलते ही एल टी मार्ग पुलिस तुरंत हरकत में आई. एल टी मार्ग पुलिस के 9 पुलिसकर्मी सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत कांब के साथ मिलकर खोजबीन शुरू की. पुलिस ने वारदात की जगह से मोहम्मद अली रोड तक के सभी 50 सीसीटीवी खंगाला. सीसीटीवी की जांच के आधार पर पुलिस को चोर की पहचान हुई. पुलिस ने आरोपी इरफान अशरफ अली शेख को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी अशरफ के ख़िलाफ़ एल टी मार्ग पुलिस थाने में 5 और पायधुनी पुलिस थाने में 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.