श्रीश उपाध्याय/ मुंबई वार्ता

एसटी कॉर्पोरेशन नई बसें खरीदने के लिए पांच साल की योजना लाएगा
परिवहन मंत्री ने एसटी निगम के कामकाज की समीक्षा की
एस. टी कॉर्पोरेशन हर साल अपनी 5000 साधारण लालपरी बसें खरीदने जा रहा है। इसके लिए निगम के तहत पांच साल की योजना बनाई जाएगी और परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने निगम में किसी भी तरह से लीज पर बसें नहीं लेने का अहम फैसला भी लिया.परिवहन आयुक्त कार्यालय में एसटी निगम कार्य समीक्षा बैठक, परिवहन मंत्री सरनाईक की अध्यक्षता में इसका आयोजन किया गया.
बैठक में एसटी कॉर्पोरेशन के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. माधव कुसेकर सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे.
परिवहन मंत्री सरनाईक ने कहा, नई बसें खरीदते समय अगले पांच साल में बसों को खत्म (यात्री सेवा से बाहर) करने पर विचार किया जाना चाहिए। इस संबंध में व्यापक अध्ययन कर पंचवर्षीय योजना लायी जानी चाहिए। एसटी निगम में इलेक्ट्रिक बसें ली जा रही हैं। इसके लिए प्रत्येक आगार में प्राथमिकता के आधार पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाना चाहिए। निगम को आय बढ़ाने के लिए अनुपूरक योजनाएं लानी चाहिए। प्रत्येक माह की 7 तारीख तक कर्मचारियों का वेतन भुगतान हो इसका ध्यान रखा जाए। किसी भी हालत में वेतन में देरी नहीं होनी चाहिए. निगम को सरकार से मिलने वाली धनराशि पहले से ही प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिये गये.
परिवहन मंत्री सरनाइक ने कहा, एसटी कॉर्पोरेशन को नई विज्ञापन नीति लानी चाहिए। नई आने वाली बसों में दोनों तरफ और पीछे तीन तरफ डिजिटल विज्ञापन प्रणाली होनी चाहिए। विज्ञापन रणनीति के लिए अन्य पहलुओं की जांच कर इससे होने वाले राजस्व को 100 करोड़ तक लाने का भी लक्ष्य रखा जाना चाहिए। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सड़कों पर निगम की बसों को टोल से छूट दिलाने के लिए केन्द्र सरकार से अनुश्रवण किया जाए। साथ ही डीजल पर वैट में छूट देने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाये.
एसटी निगम के प्रत्येक डिपो में एक डीजल पंप है। डीजल पंप शुरू कर आय बढ़ाने का ऐसा विकल्प तैयार किया जाए जो व्यावसायिक दृष्टि से उपयोगी हो। परिवहन मंत्री सरनाईक ने यह निर्देश दिया .