मुंबई वार्ता/हरीशचंद्र पाठक

चिंचपाड़ा कल्याण पूर्व में रहने वाले ७५ वर्षीय बुजुर्ग जटाशंकर मिश्र जो कि पिछले सप्ताह अपने निवास से कहीं चले गए उनका अभी तक कुछ पता न चला। जिसके कारण लापता बुजुर्ग जटाशंकर के परिजनों का बुरा हाल हो गया है। लापता बुजुर्ग जटाशंकर के पुत्र ने उनके गायब होने की खबर कोलसेवाड़ी पुलिस थाने में मिसिंग शिकायत क्रमांक १८८/२०२४ के तहत दर्ज कराई है।


मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पूर्व के चिंचपाड़ा में रहने वाले ७५ वर्षीय बुजुर्ग जटाशंकर मिश्र अपने बेटे के रूपेश के साथ रहते थे। २९ नवंबर की शाम को एकाएक अपने घर से जटाशंकर बाहर निकले और आज तक वापस नहीं आए। जिसके कारण गायब हुए बुजुर्ग जटाशंकर का अभी तक कुछ भी अता पता न चलने से उनके परिजनों का बुरा हाल हो गया है।


उन्हें अल्जाइमर ( हर बात भूल जाने) की बीमारी है। गायब हुए बुजुर्ग जटाशंकर के पुत्र रूपेश अपने पिता के गायब होने की शिकायत कोलसावाड़ी पुलिस थाने में दर्ज कराई है। इसके अलावा यदि किसी को भी जटाशंकर के बारे में जानकारी मिले तो वे मोबाइल क्रमांक 9324511394/ 9819638340 पर सूचित किए जाने की अपील की है।