मुंबई वार्ता

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री नसीम खान की रेकी के मामले में पुलिस दो संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों संदिग्ध 15 नवंबर के दिन मुंबई आए थे. बुधवार (20 नवंबर) को मतदान के दिन दोनों ही संदिग्ध नसीम खान का पीछा कर रहे थे. दोनों में से एक संदिग्ध ने पवई हीरानंदानी इलाके में नसीम खान के एक कार्यकर्ता से नसीम खान के बारे में पूछा था. इसके बाद दोनों संदिग्ध गुरुवार (21 नवंबर), दोपहर को नसीम खान के दफ्तर पहुंच गए, जहां उसमें से एक ने नसीम खान के बॉडीगार्ड से पूछताछ की. उसने नसीम खान से मिलने की इच्छा जताई. जब वो कांग्रेस नेता नसीम खान से मिले तब उनसे बड़े ही अभद्र भाषा में बात की.
नसीम खान की रेकी करने वाले संदिग्धों से पूछताछ
इसके बाद पुलिस को इस संदर्भ में जानकारी दी गई. अब इस मामले में क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस दोनों संदिग्ध से पूछताछ कर रही है. सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपियों के फोन से किसी ‘लोकेश’ नाम के शख्स से चैट करने की बात सामने आई. यह चैट संदेहास्पद था, जिसकी जांच की जा रही है.