■ हर साल करते हैं शिक्षा उपयोगी वस्तुओं का वितरण.
आनंद श्रीवास्तव /मुंबई वार्ता

स्कूल खुलते ही बच्चों को सबसे पहले जरूरत होती है कॉपी, पेन और पेंसिल की लेकिन इस बढ़ती महंगाई में कुछ जरूरतमंद लोग इसे खरीद नहीं पाते। ऐसे लोगों की इस जरूरत को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं चेंबूर कांग्रेस वार्ड 154 के ब्लॉक अध्यक्ष मुरली पिल्लै।


उन्होंने कॉपी, पेन, पेंसिल, शार्पनर , स्कूल बैग का एक किट तैयार किया है जिन्हें वह अपने क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों को बांट रहे हैं। छात्र भी ये किट पाकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि चेंबूर कैंप इलाके में बच्चे-बूढ़े, सभी में चर्चित मुरली पिल्लै साल भर इसी तरह से सामाजिक कार्य करते रहते हैं। ठंडी का मौसम हो या गर्मी का, या फ़िर चाहे भारी बरसात क्यों ना हो, मुरली पिल्लै रास्ते पर खड़े होकर जनता के कार्य करते नजर आयेंगे। स्ट्रीट लाइट खराब हो जाए या फ़िर सड़क पर गड्ढे हो जाए, मुरली पिल्लै तुरंत संबंधित विभाग को फोन करके या प्रत्यक्ष मिल कर इस बात की जानकारी दे देते हैं। सिर्फ जानकारी ही नहीं देते बल्कि खड़े रहकर काम कराते हैं।