श्रीश उपाध्याय/ मुंबई वार्ता

मुंबई की एल टी मार्ग पुलिस ने कुख्यात गाज़ा विक्रेता दानिश मर्चेंट उर्फ चिकना फैंटम को डोंगरी इलाके से उसके एक अन्य साथी कादिर समेत गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी जोन-2 पुलिस उपायुक्त मोहित गर्ग ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.


मोहित गर्ग ने बताया कि पुलिस ने गत 8 नवंबर को मोहम्मद अशिकुर रहमान नामक आरोपी को 144 ग्राम गाज़ा समेत पकड़ा था. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि डोंगरी से रेहान शकील अंसारी नामक व्यक्ति ने उसे गाज़ा बेचने के लिए दिया था. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने रेहान को 55 ग्राम गाज़ा समेत गिरफ्तार किया.
पूछताछ के दौरान रेहान ने पुलिस को बताया कि उसे गाज़ा की आपूर्ति कुख्यात ड्रग्स डीलर दानिश और कादिर ने की थी.
इसी जानकारी के आधार पर पुलिस पिछले कई दिनों से दानिश और कादिर को ढूढ़ रही थी. आखिरकार शुक्रवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों दानिश और कादिर फंटा को डोंगरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है .