मुंबई वार्ता/हरीशचंद्र पाठक

कुर्ला पूर्व के नेहरूनगर का राशनिंग कार्यालय 32-ई इन दिनों भ्दलालों का अड्डा बन गया है l सूत्रो का कहना है कि वर्षों से इस कार्यालय में जमे अधिकारी और कर्मचारी अब बीना लेनदेन के किसी भी राशन कार्ड को हाथ नहीं लगाते, उनके रवैये से कार्ड धारकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है l क्योंकि जन समस्याओं के समाधान के लिए सरकार द्वारा नियुक्त आला अधिकारी वातानुकूलित कार्यालयों में ऐश कर रहे हैं l
एक अपुष्ट जानकारी के अनुसार इस राशनिंग कार्यालय के अंतर्गत लगभग 155 दुकानें संचालित होती हैं l आंकड़ों के मुताबिक लगभग 18 से 20 लाख जनसंख्या वाले इस विभाग का दायरा कुर्ला पूर्व के नेहरु नगर से लेकर पवई तक फैला है l इस परिसर में दो से तीन विधानसभा क्षेत्र भी आते हैं l बावजूद इसके राशन कार्डधारकों को मामूली कार्यों के लिए एक नहीं दर्जनों चक्कर लगाने पड़ते हैं l
गौरतलब है कि कुर्ला का राशनिंग कार्यालय 32-ई के अधिकारियों व कर्मचरियों की तानाशाही रवैये से यहां के कार्डधारक बेहद परेशान हैंl वर्षों से इस कार्यालय में जमे अधिकारी या कर्मचारी अब बिना लेनदेन के किसी भी राशन कार्ड को हाथ नहीं लगाते, उनके रवैये से कार्ड धारकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है .
बताया जाता है कि दलालों के मार्फ़त पैसा फेको तमाशा देखो वाला मुहावरा यहां फिट बैठता है l इस बात की जानकारी स्थानीय राशनिंग अधिकारी प्रकाश पवार को होने के बावजूद कोई समाधान नहीं होता है l
इस मुद्दे पर विभाग के प्रधान सचिव (आईएएस) रणजीत सिंह देओल और राशन नियंत्रक एवं निदेशक नागरिक आपूर्ति सुधाकर तेलंग (आईएएस) भी खामोश हैं क्यों ? जबकि राज्य सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत गरीब व अन्य सभी राशन कार्डधारकों को ढेरों सुविधाएं मुहैया करती है l बावजूद इसके कुर्ला राशनिंग कार्यालय 32-ई कार्यालय भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन गया है l
कुर्ला पूर्व, नेहरू नगर के केदारनाथ कृपा संत सेवा मंडल समाज कल्याण केंद्र में स्थित राशनिंग कार्यालय 32-ई के अधिकारियों व कर्मचरियों की तानाशाही रवैये से यहां के कार्डधारक बेहद परेशान हैंl मौजूदा समय में यहां के राशनिंग अधिकारी प्रकाश पवार हैं , जो जन समस्याओं का समाधान करने के बजाये और उलझा देते हैं l जिसके करण राशन कार्ड धारकों को मामूली काम के लिए भी एक दो बार नहीं दर्जनों चक्कर काटने पड़ते हैं l इस बात की जानकारी राशन नियंत्रक एवं निदेशक नागरिक आपूर्ति विभाग के (आईएएस) अधिकारी सुधाकर तेलंग को होनी चाहिए l