कुर्ला में बेकाबू बेस्ट बस ने गाड़ियों को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत, 49 घायल . मृतकों के परिवार को रू 5 लाख की मदद

Date:

श्रीश उपाध्याय/ मुंबई वार्ता

मुंबई के कुर्ला में सोमवार रात 10:30 के करीब बेस्ट की एक बस ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी और कुछ लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 49 लोग घायल हो गए हैं.इस घटना में मृत हुए लोगों के परिवारजनों को रू 5 लाख सहायता देने की घोषणा सरकार ने की है.

भाभा अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, बेकाबू बस से हुए इस हादसे में करीब 30 गंभीर रूप से घायल लोगों को लाया गया था. इनमें से कुछ की मौत हो गई है. कुछ मरीजों को सायन अस्पताल ले जाया गया है. कुल 49 घायलों में से 26 का इलाज भाभा अस्पताल में किया जा रहा है.

इस बीच, घटनास्थल पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. बड़ी संख्या में भीड़ सड़क पर उतर आई है. पुलिस ने इस भीड़ को तितर-बितर करने का काम शुरू कर दिया है.

हालात पर काबू पाने के उद्देश्य से पुलिस ने मंगलवार को कुर्ला पश्चिम के बस डिपो को बंद कर दिया है. आम लोगों को गंतव्य स्थल तक जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय विधायक महेश कुडालकर ने कहा, “मैं खुद घटना का निरीक्षण करने के लिए मौके पर गया. बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. मरीजों की मदद करना जरूरी है. पता चला है कि करीब 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. कुछ लोगों की मौत भी हुई है. इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए. दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. सभी घायलों को नगर निगम के बाबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”

जांच के दौरान पता चला है कि बेस्ट बस चलाने वाला चालक संजय मोरे नया है और उसने 1 दिसम्बर से ही बेस्ट बस चलाना शुरू किया है. उसे ठेके पर रखा गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक नशे में था लेकिन पुलिस ने बताया है कि बस चालक ने नशा नहीं किया था. इस दुर्घटना में 3 पुलिस वाले भी घायल हुए हैं. दुर्घटना के समय बस में 60 यात्री सवार थे. बस चालक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

औरंगजेब की मजार पर सख्त पहरा।

सतीश सोनी/मुंबई वार्ता रमजान का आखिरी शुक्रवार को लेकर...

कांग्रेस को जोर का झटका, चंद्रकांत दायमा ने थामा राकांपा का दामन।

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय महाराष्ट्र में अस्तित्व बचाए रखने...

गौपालन के साथ उनका सम्मान और संरक्षण हमारी परंपरा– डॉ द्रिगेश यादव।

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय यदुवंशियों और गाय के बीच...

भिवंडी में हत्या के प्रयास का आरोपी ‘तात्या’ जमानत पर रिहा।

● जेल के बाहर हंगामा, पुलिस ने समर्थकों को...