सतीश सोनी/मुंबई वार्ता
शिर्डी में केंद्रीय मंत्री अमित शहा ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधतेहुएकहा,”पवार ने दगाफटका की राजानीती की उसको दफनाने का काम आपने किया. उद्धव ठाकरे ने जो धोखा किया, फरेब करके मुख्यमंत्री बने उनको उनकी असली जगह जनता ने बताई है.”
शिर्डी मे बीजेपी के महाविजय संमेलन मे केंद्रीय मंत्री अमित शहा ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. अमित शहा ने महाराष्ट्र मे विधानसभा चुनाव के हुई जीत का आभार मानते हुए कहा की,” शरद पवार ने दगाफटका की राजनीती की, उसे बीस फूट जमीन मे दफनाने का काम आपने किया . साथ ही उद्धव ठाकरे ने जो बाळासाहेब के सिद्धांत छोडकर फरेब करके मुख्यमंत्री बने थे उनको भी घर बिठाने का काम आपने किया है. परिवार वाद खत्म कर मुंह पर चाटा मारने का काम आपने इस विधानसभा चुनाव मे किया है. “