हरीशचंद्र पाठक/मुंबई वार्ता

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। इस कारण देश के अन्य कई राज्यों में बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो चुका है। वहीं मुंबई में हिंदू राष्ट्र सेवा संगठन महाराष्ट्र के अध्यक्ष राजा भाऊ सोनटक्के ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए हस्तक्षेप करे और यदि आवश्यक हो तो सरकार को अंतरराष्ट्रीय सहयोग भी लेना चाहिए और बांग्लादेश पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाना चाहिए
सरकार ने एक और हिंदू पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है और जमात-ए-इस्लामी सहित इस्कॉन विरोधी चरमपंथी समूहों की भीड़ ने कई मंदिरों में तोड़फोड़ की है। हिंदू राष्ट्र सेवा संगठन के महाराष्ट्र अध्यक्ष राजा भाऊ सोनटक्के ने कड़े शब्दों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार की निंदा की है।
सोनटक्के ने कहा कि भुखमरी, बाढ़, कोरोना में भारत से भीख मांगकर जीने वाले बांग्लादेश में निर्यात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा देना चाहिए। सोनटक्के ने कहा कि किसी भी निर्माण स्थल पर बांग्लादेशी को काम पर पूरी तरह से रोक लगानी होगी। साथ ही साथ घुसपैठी बांग्लादेश ओर रोहिंग्या मुक्त भारत बनाने के लिए हिन्दू संगठनों को आवाज उठाने की जरूरत है ।