● यह देश व्यापारियों का है हम,अपने संस्कार ना भूलें : कैट.
मुंबई वार्ता संवाददाता

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कैट के सतना शाखा के द्विवार्षिक शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि श्री बी सी भरतिया जी राष्ट्रीय अध्यक्ष कैट,विशिष्ट अतिथि श्री रमेश चंद्र गुप्ता जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,कार्यक्रम के अध्यक्ष योगेश ताम्रकार जी वाइस चेयरमैन कैट म प्र ( महापौर सतना) रहे।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मनोहर वाधवानी,चंद्रशेखर अग्रवाल,अशोक दौलतानी, अभिषेक जैन जी मंचासीन रहे।ब्लू लोटस रिसोर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री बी सी भरतिया ने कहा कि यह देश व्यापारियों का है चाहे कोराना काल हो, धर्मशाला हो, गौशाला हो, सेवा कार्य हो, भण्डारा कार्य व्यापारियों की बदौलत चल रहे हैं। हमारी संस्कृति, संस्कार हमारी धरोहर है इसे बच्चों में बांटे बच्चों को शिक्षा के नाम पर अपनों से दूर ना करें यह सनातनियों का देश है।
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता ने व्यापारियों से मुद्रा बैंक, एमएसएमई सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने व्यापारियों से एक होने और व्यापारी नेता तैयार करने की भी अपील की ओर उन्होंने कहा हमें कैट पर गर्व है सरकार कैट की बात को ध्यान से सुनती है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे म प्र कैट के वाइस चेयरमैन एवं सतना के महापौर योगेश ताम्रकार ने पेट्रोल डीजल को जी यस टी में शामिल करने, भामाशाह अवार्ड हर वर्ष चालू करवाने व सतना गौरव दिवस पर पांच व्यापारी को शामिल करने की बात कही।
कैट जिलाध्यक्ष मनोहर वाधवानी, महामंत्री अभिषेक जैन, कोषाध्यक्ष संदीप मगंल जिला उपाध्यक्ष पवन ताम्रकार, नरेंद्र गुप्ता, राजीव गुप्ता, कैट जिला मंत्री जितेंद्र साबनानी, अशोक वाधवानी, राजेश अग्रवाल, कार्यालय सचिव राजेश अग्रवाल को बनाया गया, कार्यकारिणी अंकुल अग्रवाल, कुलदीप चौरसिया,जे पी शर्मा, मनोज अग्रवाल, महेंद्र जैन, बिहारी मंघनानी, बलविंदर सिंह, प्रवीण मित्तल, दीपक वाधवानी, विनोद चंदानी, सचिन जैन, राजेश सराफ, तरुण ठक्कर गोविन्द छाबड़िया जिम्मेवारी सोप गई।महिला विंग की जिम्मेवारी अध्यक्ष मोनिका अवस्थी महामंत्री पायल गर्ग, कोषाध्यक्ष मोना चोपड़ा,उपाध्यक्ष सीमा नेमा, निधि गुप्ता, मंत्री शैल गुप्ता, श्वेता द्विवेदी व कार्यकारिणी में दीप्ति ओझा, वंदना गुप्ता, सोनाली जैन,श्रद्धा बड़ेरिया, मंजू अग्रवाल,बनी।कैट के शपथ ग्रहण समारोह में किराना व्यापारी संघ, सतना मोटर ट्रांसपोर्ट,जनरल मर्चैड ऐशो, रेडीमेड वस्त्र विक्रेता संघ,क्लाथ मर्चैड ऐशो, इलेक्ट्रॉनिक ऐशो,उघोग संघ, सराफा संघ, इलेक्ट्रिक ऐशो, प्रिंटर एशो, पन्नीलाल चौक व्यापारी संघ, डिस्ट्रिक्ट डिस्टीब्यूटर ऐशो, गल्ला व्यापारी संघ, रंग एंड पेंट एशो, प्लाईवुड सनमाइका ऐशो,उचेहरा व्यापारी संघ, टीम कैट नागौद, टीम कैट कोठी, टीम कैट मैहर भी उपस्थित उल्लेखनीय रही।
नन्ही मुन्नी बालिकाओं द्वारा होलिका दहन कथा पर सुन्दर नृत्य कर भूमिका,कृतिका,यशिता, सांभवी, प्रांजलि द्वारा कथक नृत्य छाया वसानी के नेतृत्व में प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर दीपक सचदेव ने देश भक्ति गीत गाकर समा बांधा। आभार अशोक वाधवानी ने व्यक्त किया।