श्रीश उपाध्याय/ मुंबई वार्ता

लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में सलमान खान 7 वें नंबर पर,
दाऊद है दूसरे नंबर पर.
गुजरात के साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई , बड़ा कांड करने की फिराक में है. सूत्रों के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई ने 2025 की अपनी हिट लिस्ट बना ली है. लॉरेंस ने अपने इस ‘शूट टू किल’ ऑपरेशन का नाम ‘न्यूयॉर्क टू कराची’ रखा है.


ज्ञात हो कि लॉरेंस बिश्नोई की हिट-लिस्ट में 10 नाम हैं. जिनमें माफिया डॉन दाऊद इंब्राहिम दूसरे नंबर पर तो फिल्म स्टार सलमान खान 7 वें नंबर पर हैं.


सूत्रों के अनुसार अपने इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए लॉरेंस ने जेल से खतरनाक शार्प शूटरो की लिस्ट बनाई है .साबरमती जेल में बैठे बैठे लॉरेस बिश्नोई ने विदेशी धरती पर मौजूद अपने खास शूटरों की एक टीम तैयार की है. अमेरिका से लेकर कनाडा और पाकिस्तान तक के टार्गेट को खत्म करने के लिए लॉरेस ने अपने दुश्मनों की हिट लिस्ट तैयार की है.
कौन है लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में ?
लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में नंबर एक पर है-सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख, खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू है. पन्नू इस वक़्त अमेरिका में रह रहा है.
हिट लिस्ट के दूसरे नंबर पर है -अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम जो इस समय कराची ,पाकिस्तान में है.
कनाडा में रह रहा, पंजाब का आतंकी अर्श डल्ला हिट लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.
अमेरिका में रह रहे गैंगस्टर हिमाशु भाऊ का नाम हिट लिस्ट में चौथे नंबर पर है.
अमेरिका में ही रहा रहा साहिल पांचवे नंबर पर है.
छठे नंबर पर है आस्ट्रेलिया में रह रहा शगुनप्रीत,जो सिद्धू मुसेवाला का मैनेजर था.
फिल्म अभिनेता सलमान खान का नाम सातवें नंबर पर आता हैं.
आठवें नंबर पर आर्मेनिया निवासी गैंगस्टर लकी पटियाल है
तो नौवें नंबर पर हिन्दुस्थान की जेल में बंद कौशल चौधरी है.
पंजाब की जेल में बंद जग्गू भगवनपुरिया का नाम दसवें नंबर पर है .
सूत्रों के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई ने अमेरिका, इटली, कनाडा, दुबई में अपने शूटरों की टीम खड़ी की है जो इस साल इन सभी टार्गेट को खत्म करने वाले हैं.