श्रीश उपाध्याय/ मुंबई वार्ता

मुंबई क्राइम ब्रांच 8 ने विलेपार्ले इलाके में घर में घुसकर लूटमार करने के आरोपी समेत लूट का प्लान बनाने वाली एक महिला को भी गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 5 जनवरी को विलेपार्ले इलाके में स्थित एक घर मे घुसकर दो लुटेरों ने घर के बुजुर्ग और नौकरानी को बंधक बना लिया. इसके बाद दोनों लुटेरों ने घर में रखा 6.80 लाख के जेवर और 1.05 लाख नगद लूट लिया और फरार हो गए. मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच 8 ने इस पूरे मामले की योजना बनाने वाली महिला श्वेता लड़गे को पूछताछ के दौरान शक के आधार पर पकड़कर पूछताछ की. श्वेता वारदात वाले घर में आया जाया करती थी और उसे घर के सदस्यों की पूरी जानकारी थी. उसी ने उक्त लूटपाट की योजना बनाई थी. पूछताछ के दौरान श्वेता ने गुनाह कबूल किया और मामले में शामिल लुटेरों की जानकारी दी. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक लुटेरे बाबू सिंदल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और दूसरे लूटेंरे की तलाश कर रही है.
सह पुलिस आयुक्त(अपराध)लखमी गौतम, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शशि कुमार मीना, पुलिस उपायुक्त विशाल ठाकुर, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे के निर्देशानुसार उक्त कार्रवाई क्राइम ब्रांच 8 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक लक्ष्मीकांत सालुंखे की टीम ने की है.