मुंबई वार्ता/ श्रीश उपाध्याय

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी के पक्ष प्रमुख उद्धव बालासाहब ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना पर करारा निशाना साधा. उन्होंने महाराष्ट्र की जनता से “ग़द्दारों” को सबक़ सिखाने की अपील करते हुए कहा कि, ” राज्य की मौजूदा सरकार चंद दिनों की और मेहमान है।”


उद्धव ठाकरे शनिवार की शाम चांदिवली विधानसभा क्षेत्र से महाविकास आघाडी (कांग्रेस) उम्मीदवार मोहम्मद आरिफ नसीम खान का चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे। उन्होंने मराठी और हिंदी में अपने भाषण में मोहम्मद आरिफ नसीम खान को भारी मतों से विजयी बनाने का लोगों से आह्वान किया।
शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने मन बना लिया है कि वह इस चुनाव में बालासाहेब की विरासत से ग़द्दारी करने वालों को सबक़ सिंखाएगी। बालासाहेब का सच्चा अनुयायी कभी पीछे से वार नहीं करता। बालासाहेब का सच्चा शिवसैनिक भी कभी पीछे से हमला नहीं करता जैसा कि ग़द्दारों ने किया।


उन्होंने नसीम खान की ओर इशारा करते हुए कहा, “नसीम भाई पूरी महाविकास आघाड़ी और जनता का विश्वास आपके साथ है।आपकी विजय नक्की है। आप आगे बढ़ो।”
महाविकास आघाडी (कांग्रेस) उम्मीदवार मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने कहा कि ,”राज्य की महायुति सरकार पांच साल में विकास के बाजए घोटाले करने का कार्य किया है।”इस अवसर पर बड़ी संख्या में महाविकास आघडी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।