सतीश सोनी/मुंबई वार्ता

एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर गुंडागर्दी दिखाने वाले 5 आरोपियों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने सरे आम उनकी बारात निकाली.
ज्ञात हो कि एक 35 साल के व्यक्ति को लातूर शहर के अंबेजोगाई रोड पर पांच लोगों ने मिलकर बेरहमी से पीटा. इसके बाद लातूर शहर में हड़कंप मच गया. मामला उजागर होते ही लातूर पुलिस एक्शन मोड पर आ गई . सिर्फ तीन ही घंटों में पांच में से चार आरोपियोंको गिरफ्तार किया और जिस जगह पर यह पांच लोगों ने वारदात की थी उसी जगह पर लातूर पुलिस ने चारों आरोपियों की परेड करवाई और माफी मंगवाई .
आरोपियों के खिलाफ लातूर के शिवाजी नगर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच शिवाजी नगर पुलिस कर रही है. शहर के लोगों में से डर खत्म हो जाए इसलिए लातूर पुलिस ने आरोपियों को बीच सड़क पर लाकर लोगों के सामने उनकी पिटाई की और उन्हें एहसास दिलाया कि शहर में कानून का राज है .