● ‘बृज रसिया’, ‘बृज लांगुरिया’ आदि शैली की प्रस्तुति श्री ब्रज उत्सव संस्थान एवं सखी क्लब का आयोजन
वरिष्ठ संवाददाता मुंबई वार्ता

श्री ब्रज उत्सव संस्थान ट्रस्ट एवं श्री बृज उत्सव सखी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया। गोरेगांव पूर्व स्थित बृजवासी हॉल में संजय गिरी एवं उनकी टीम द्वारा ‘बृज के रसिया’, बृज के लांगुरिया व अन्य बृज परंपरा के भजनों की प्रस्तुति दी गई।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किशोर पी. अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. श्याम अग्रवाल के साथ डालचन्द्र गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में कान बिहारी अग्रवाल, गोपाल दास गोयल, मनोज बी. अग्रवाल, विशाल अग्रवाल तथा संस्था सदस्यों द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। संचालन सुरेश अग्रवाल ने किया। अध्यक्ष महेश बंशीधर अग्रवाल ने हास्य प्रस्तुति देते हुए अपनी बात रखी।
इस अवसर पर विनोद गोयल, बंशीधर अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, चंद्रकांत अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, नरेंद्र गुप्ता, श्री बृज उत्सव सखी क्लब की अध्यक्ष निर्मला गोयल, कल्पना अग्रवाल, रचना अग्रवाल, सरोज अग्रवाल आदि मौजूद थे।