गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब में मुंबई राजपूत कप क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न.

Date:

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय

“खेलों से शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से फ़ायदा होता है. खेल खेलने से हम स्वस्थ रहते हैं, तनाव कम करते हैं और अपने दायित्वों को बेहतर तरीके से पूरा कर पाते हैं. खेलों से हमें कई तरह के जीवन कौशल भी मिलते हैं,” गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित पांचवे मुंबई राजपूत कप क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रमुख अतिथि के रूप में बोलते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने उपरोक्त बातें कही.

इस अवसर पर प्रख्यात समाजसेवी तथा उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह, विधायक विद्या ठाकुर, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, एडवोकेट अखिलेश चौबे, महाराष्ट्र बीजेपी उपाध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर, मुंबई कांग्रेस महासचिव डॉक्टर किशोर सिंह, ठाकुर देवेश सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामबक्श सिंह, समाजसेवी जयप्रकाश सिंह (बब्बन) सिंह, समाजसेवी रत्नेश सिंह, रवि सिंह ,सुरेंद्र सिंह, राजबहादुर सिंह, सुधाकर सिंह, बिसेन, भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष संतोष सिंह, पत्रकार राजकुमार सिंह, पत्रकार आदित्यनाथ दुबे, पत्रकार जयप्रकाश सिंह, समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 5 टीमों राजपूत रॉयल, राजपूत योद्धा, राजपूत वॉरियर्स, राजपूत किंग तथा राजपूत लायंस ने भाग लिया।सुबह 7 बजे से रात को 11:30 बजे तक चली प्रतियोगिता का फाइनल राजपूत रॉयल्स और राजपूत वॉरियर्स के बीच हुआ. दोनों टीमों के कप्तान संदीप अखिलेश सिंह तथा अंतेश राजेश सिंह और उनकी टीम ने अपने अच्छे खेल से उपस्थित सभी दर्शकों का मन जीत लिया। संदीप अखिलेश सिंह की टीम राजपूत रॉयल्स विजई हुई.

विजेता टीम को समाज के प्रतिष्ठित ठाकुर ग्रुप आफ कंपनी की तरफ से 1,11,000 रुपए का इनाम दिया गया तथा परिश्रम संस्था की तरफ से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 25,000 रुपए दिया गया . उपविजेता टीम को 1, 01,000 रुपए का पुरस्कार बी आई एस द्वारा दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

कांग्रेस को जोर का झटका, चंद्रकांत दायमा ने थामा राकांपा का दामन।

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय महाराष्ट्र में अस्तित्व बचाए रखने...

गौपालन के साथ उनका सम्मान और संरक्षण हमारी परंपरा– डॉ द्रिगेश यादव।

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय यदुवंशियों और गाय के बीच...

भिवंडी में हत्या के प्रयास का आरोपी ‘तात्या’ जमानत पर रिहा।

● जेल के बाहर हंगामा, पुलिस ने समर्थकों को...