हरीशचंद्र पाठक/ मुंबई वार्ता
घाटकोपर (पश्चिम) के असल्फा गांव में स्थित लिंक रोड पर ३४० बस स्थानक के समीप प्रति दिन मोबाइल चोरी की घटनाएं घट रही हैं जिससे आम जनमानस बुरी तरह से त्रस्त हो गया है।नववर्ष के 13 दिनों के भीतर असलफा मेट्रो स्टेशन और बस स्टॉप व स्थानीय दुकानदारों के यहां के यहां से इस तरह की कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं।
सोमवार को के जी यन चाइनीज सेंटर के भीतर से मोबाइल फोन चोरी होने की एक घटना वहां लगाए गए सी सी टीवी में कैद हुई है ।स्थानीय लोगों का कहना है कि घाटकोपर और साकीनाका पुलिस थाना का बॉर्डर होने के नाते पुलिस भी शिकायत दर्ज करने में आनाकानी करती है जिसके चलते नागरिकों को भी अपनी शिकायत दर्ज कराने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है।