मुंबई वार्ता/ हरीशचंद्र पाठक

घाटकोपर के टैक्सी चालक के लड़के गणेश गायकवाड़ को सीए चार्टर्ड अकाउंट के पद पर चयनित किया गया है. इस अवसर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना की ओर से उनके निवास पर अभिनंदन किया गया।
मनविसे के विभाग अध्यक्ष योगेश वायाळ ने गणेश गायकवाड को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर सचिव रोहित उल्हालकर, अभिषेक सावंत, विनोद गाडे, अभिजीत मेडगे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। गणेश गायकवाड ने बेहद कठिन परिस्थितियों में सीए की पढ़ाई की है. उनके पिता एक टैक्सी ड्राइवर हैं। गणेश की सफलता पर उनके माता-पिता ने सराहना की और खुशी व्यक्त की है।