मुंबई वार्ता/हरीशचंद्र पाठक

घाटकोपर युवा मंच द्वारा आयोजित सुंदरकांड पाठ एवं स्नेह मिलन समारोह व दाल बाटी चोखा कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए ।
इस कार्यक्रम में वर्षा राम कदम,उत्तर प्रदेश बस्ती जनपद हर्रैया विधानसभा के विधायक अजय सिंह,मनोज सिंह, शिवगणेश शर्मा, अशोक दुबे, निर्मल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार निर्मल त्रिवेदी, पत्रकार राम कुमार मधुकर, पत्रकार शिवदिनेश शर्मा,रविंदर सिंह, संजीव तिवारी, संजय गणेश सिंह, सूरज तिवारी, अशोक धुरिया,राजेश मिश्रा, रज्जाक सेकड़ा, महेश कनूजिया, भीमराव सोनवाने,आदि समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के आयोजक सत्या तिवारी ने बताया कि सुंदरकांड पाठ एवं स्नेह मिलन समारोह में इतनी बड़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण करने लोगों की भीड़ आयेगी मुझे विश्वास नहीं था लेकिन मेरा परम सौभाग्य रहा कि हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थित हुई और सभी लोगों ने प्रसाद का लाभ उठाया।