● स्वामी ओंकारानंद चैरिटेबल ट्रस्ट का आयोजन।
● महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती का पूजन
वरिष्ठ संवाददाता / मुंबई वार्ता

गुरु पूर्णिमा भले ही आषाढ़ी पूर्णिमा पर 10 जुलाई को मनाई जाएगी लेकिन इसका आयोजन अभी से ही जगह जगह होना शुरू हो गया है। शिष्यों की अधिक संख्या होने तथा उनकी भावना का सम्मान करते हुए गुरुजन आषाढ़ माह में उन्हें पुरु पूजन का लाभ प्रदान कर रहे हैं। इसी कड़ी में दक्षिण मुंबई के मस्जिद बंदर की सैमुअल स्ट्रीट स्थित बड़गादी मंदिर का संचालन करने वाले स्वामी ओंकारानंद चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में 14 वें गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया।


घाटकोपर पश्चिम के लक्ष्मीनारायण मंदिर रोड स्थित हिंदी हाईस्कूल के सभागृह में गुरु पूजन एवं गुरु पादुका पूजन किया गया।पूज्य उड़िया बाबा जी, पूज्य महाराज श्री, पूज्य महंत जी महाराज एवं पूज्य पहाड़ी बाबा जी की कृपा से आयोजित महोत्सव में महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी प्रणवानंद सरस्वती महाराज (वृंदावन) ने आशीर्वचन प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्वामी भारतानंद सरस्वती एवं दत्ता महाराज उपस्थित थे।
श्री गुरु पादुका पूजन के प्रमुख यजमान डॉ. राजेंद्र सिंह ने धर्मपत्नी सुचिता सिंह के साथ पूजन किया। संत धर्मगिरी महाराज एवं मंडली ने भजन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री सिद्धिविनायक मंदिर के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी के साथ मुख्य अतिथि जयप्रकाश वैरागड़ा, जगदंबिका प्रसाद तिवारी, किरण कापड़िया, शंकरलाल जैन, शोभनाथ सिंह, महेंद्र उपाध्याय, नवीन आधा आदि उपस्थित थे।