घाटकोपर स्थित कॉलेज के गुजराती बोर्ड पर कालिख पोतने की महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना ने दी चेतावनी.

Date:

हरीशचंद्र पाठक/ मुंबई वार्ता

महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना उस समय आक्रामक हो गई जब उन्होंने पाया कि घाटकोपर पूर्व में रामजी आसर विद्यालय ट्रस्ट द्वारा संचालित लक्ष्मीचंद गोलवाला कॉमर्स कॉलेज की नवनिर्मित इमारत के साइड प्रवेश द्वार के पास लगे बोर्ड गुजराती भाषा में थे। घाटकोपर पश्चिम मनविसे ने इन गुजराती भाषा बोर्डों के खिलाफ मनपा सहायक आयुक्त गजानन बेलाले (एन विभाग ) को एक पत्र भेजा है और इस बारे में उचित कार्रवाई की मांग की है।

मनविसे विभाग के सचिव एड अभिषेक सावंत ने एक पत्र में चेतावनी दी है कि अगर तुरंत मराठी बोर्ड नहीं लगाए गए तो गुजराती बोर्ड को ब्लैक आउट कर दिया जाएगा।

सहायक आयुक्त को बयान देते समय मनसे उपाध्यक्ष प्रमोद मांढरे, मनविसे विभाग अध्यक्ष योगेश वायाल, सचिव रोहित उल्हालकर, विजेंद्र वंजारे, सुशांत शेटे, भावेश बेडेकर, समीर शेख आदि उपस्थित थे। मनपा प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही सहायक आयुक्त एन विभाग गजानन बेलाले जांच करेंगे और स्कूल प्रशासन से मराठी बोर्ड लगाने के लिए आदेश देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बेहतर बिजली वितरण क्षेत्र योजना के लिए २६५५ करोड़ रुपये की मांग की।

मुंबई वार्ता/सतीश सोनी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को महाराष्ट्र...

शौचालय की दीवार पर लिखा पाकिस्तान जिंदाबाद!

■ ‘महानगरी एक्सप्रेस बम से उड़ा देंगे’,तीन दिन...