चर्मकार समाज के अभियंता की बेरहमी से पिटाई करने वाले पर चर्मकार विकास संघ ने की मामला दर्ज करने की मांग.

Date:

हरीशचंद्र पाठक/मुंबई वार्ता

हॉल ही में चर्मकार समाज के एक अभियंता सचिन वाघमारे की बेरहमी के साथ मारपीट की गई। मारपीट के कारण सचिन वाघमारे की एक आंख चली गई। इस कारण चर्मकार विकास संघ मुंबई प्रदेश ने मांग की है कि इंजीनियर सचिन वाघमारे की बेरहमी से पिटाई करने वाले आरोपी विलास तांबे के खिलाफ हत्या के प्रयास और अट्रासिटी के तहत मामला दर्ज किया जाय।

मिली जानकारी के अनुसार सायन पुलिस थाने के अंतर्गत सचिन वाघमारे और उसकी मां सरूबाई के साथ पड़ोस में रहने वाले आरोपी विलास तांबेकर ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. इस कारण उसकी आंख हमेशा के लिए खराब हो गई है। ऐसे में वाघमारे के परिवार की जान को खतरा है । जिसके कारण चर्मकार विकास संघ की ओर से आरोपी पर जान से मारने और अट्रासिटी के तहत मामला दर्ज कर करने की मांग की गई. उसकी गिरफ्तारी न किए जाने पर संपूर्ण मुंबई और महाराष्ट्र में तीव्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी गई है।

इसके लिए चर्मकार विकास संघ का एक शिष्टमंडल गत दिनों सायन पुलिस थाने की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीषा शिर्के से मुलाकात कर उनसे मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में एडवोकेट नारायण गायकवाड़, राजेश साबले (राज्य सह सचिव) अशोक कांबले (अध्यक्ष, गटई कामगार मुंबई प्रदेश), सुवर्णा डोइफोडे (अध्यक्ष, मुंबई महिला प्रदेश), सविता बोबडे (सचिव मुंबई ), गणेश डिडोले (वार्ड अध्यक्ष) 152), सरूबाई वाघमारे, पीड़ित सचिन वाघमारे और गीता सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान चर्मकार विकास संघ मुंबई के अध्यक्ष सुभाष मराठे,पूर्व नगरसेविका श्रीमती आशाताई मराठे द्वारा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

टूट सकता है महाराष्ट्र में NDA गठबंधन !

● पूर्व महाराष्ट्र कॉंग्रेस अध्यक्ष नाना पटोल के...

लेबर एसोसिएशन का चुनाव तुरंत हो जाना चाहिए:- सेंचुरी रेयॉन वर्कर्स यूनियन की मांग

राजन बलसाने/मुंबई वार्ता सेंचुरी रेयॉन वर्कर्स यूनियन ने...