श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

पवई पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल से चैन स्नैचिंग करने वाले दो चोरों को 35 ग्राम चोरी हुए गहनों समेत गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी जोन 10 के पुलिस उपायुक्त सचिन गुंजाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पवई पुलिस थाने के अंतर्गत 5 अप्रैल को चैन स्नैचिंग की दो वारदातें हुई। आईआईटी मेन गेट के सामने एक 59 वर्षीय महिला और हिरानंदानी गार्डन के पास एक 45 वर्षीय महिला की सोने की चैन स्नैचिंग की गई।


पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू की। 100 से अधिक सीसीटीवी की जांच के बाद दो आरोपियों की पप्पू गजेंद्र मिश्रा और सुनील गंगा महतो के रूप में पहचान की गई। दोनों आरोपियों को 35 ग्राम सोने के आभूषणों समेत गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी जिस मोटरसाइकिल से चैन स्नैचिंग करते थे वह मोटरसाइकिल भी चोरी की गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस उपायुक्त सचिन गुंजाल, सहायक पुलिस आयुक्त प्रदीप मैराले,पवई पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सोनावणे के निर्देशानुसार उक्त कार्रवाई पुलिस उप निरीक्षक गणेश अव्हाड़ एवं टीम ने की है।