● देशभर के सभी प्रमुख राज्यों की राजधानियों में एक साथ हुई ऐतिहासिक पदयात्रा.
मुंबई वार्ता संवाददाता

भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 14 अप्रैल को होने वाली जयंती की पृष्ठभूमि पर उन्हें आदरांजलि अर्पित करने हेतु केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्रालय की ओर से 13 अप्रैल को ‘जय भीम पदयात्रा’ का आयोजन किया गया।


यह पहली बार था जब देशभर के सभी प्रमुख राज्यों की राजधानी शहरों में एक साथ यह ऐतिहासिक पदयात्रा आयोजित की गई, जो एक राष्ट्रीय उत्सव का महत्वपूर्ण भाग बन गई।
मुंबई में इस पदयात्रा का नेतृत्व केंद्रीय युवा कार्य और खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा खडसे ने किया। इस पदयात्रा में मायभारत के 2000 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया। पदयात्रा की शुरुआत नरिमन पॉइंट से हुई और यह मंत्रालय के पास स्थित भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा तक पहुँची। यह पदयात्रा सामाजिक न्याय, समानता और बंधुत्व जैसे मूल्यों का प्रतीक बनी।


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती खडसे ने कहा, “भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचार आज की पीढ़ी को जानना बहुत जरूरी है। इस महान पुरुष का हमारे देश के लिए योगदान अमूल्य है। उन्होंने समाज को नई दिशा दी, इस पर हमें गर्व है। उनकी जयंती मनाना हमारा कर्तव्य है, लेकिन उनके विचारों को जीवन में उतारना और आगे बढ़ाना उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है।”इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेताओं, विधायकों और युवाओं का सत्कार किया गया।
पदयात्रा में भारतरत्न डॉ. आंबेडकर के प्रेरणादायी विचारों को प्रस्तुत करने वाले ‘श्रध्दांजली कोपरे, सामाजिक न्याय पर आधारित सड़क नाटकों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, और ‘प्रतिज्ञा बिंदु’ जैसे उपक्रमों ने वातावरण को और प्रेरणादायी बना दिया। कार्यक्रम का समापन मंत्रालय के पास डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा के परिसर में सामूहिक स्वच्छता अभियान के साथ हुआ। यह प्रतीकात्मक क्रिया देशभर के अन्य शहरों में भी आयोजित की गई। जिला स्तर पर भी स्वच्छता और पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए।
‘जय भीम पदयात्रा’ संविधान अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुरू की गई 24 मासिक पदयात्राओं में से नौवीं थी। ये पदयात्राएँ भारतीय युवाओं को डॉ. आंबेडकर द्वारा दिए गए न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे मूलभूत मूल्यों से जोड़ने का माध्यम बन रही हैं।मुंबई की इस पदयात्रा में कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले, पूर्व सांसद अमर साबले, महाराष्ट्र और गोवा के एनवायकेएस राज्य निदेशक प्रकाशकुमार मनुरे, एएसएस के महाराष्ट्र प्रादेशिक निदेशक अजय शिंदे तथा खेल और युवा कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
युवा कार्य और खेल मंत्रालय ने देशभर के युवाओं से इस प्रेरणादायी आंदोलन में सहभागी बनने के लिए www.mybharat.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण करने का आह्वान किया है और लोकतंत्र, स्वाभिमान और एकता के मार्ग पर एक साथ चलने की अपील की है।