मुंबई वार्ता/हरीशचंद्र पाठक

जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन पद्मश्री स्वर्गीय नाना चुडासमा द्वारा स्थापित और अब विश्व अध्यक्ष शायना एनसी द्वारा संचालित इस संस्था का स्वर्ण जयंती समारोह इस बार भगवान श्री कृष्ण की पावन धरती मथुरा में होने जा रहा है।, ये कार्यक्रम इस वर्ष 19, 20 और 21 दिसंबर को होगा।


इस सम्मेलन में भारत के अलावा विदेशों से भी डेलीगेट्स के आने की उम्मीद है। इस सम्मेलन को काम्याब बनाने के लिए रविवार की शाम में अंधेरी ईस्ट में द्वितीय कौंसिल मीटिंग आयोजित की गई, जिसका आयोजन फेडरेशन 1-ए की प्रेसिडेंट पूनम रावल और उनकी टीम द्वारा किया गया।
श्रीमती पूनम रावल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मथुरा का सम्मेलन काम्याब करने के उद्देश्य से ये मीटिंग आयोजित की गई थी। श्रीमती रावल ने जायंट्स के विषय में बताते हुए कहा कि इसकी शुरुआत स्व.नाना चुड़ासमा द्वारा की गई थी, इस समय इस संस्था की जिम्मेदारी श्री शायना एन सी के कर-कमलों में है और वह इस संस्था को और भी आगे बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। ये संस्था मानव कल्याण के लिए हर क्षेत्र में अपना भरपूर योगदान दे रही है।
इस मौके पर जायंट्स के डिप्टी वर्ल्ड चेयरमैन एस.पी. चतुर्वेदी इस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए मथुरा से खासतौर से आए थे। वह मथुरा में होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के इंचार्ज हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि तीन दिन के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भोजपुरी फिल्मों के मशहूर कलाकार और सांसद मनोज तिवारी के उपस्थित रहने की संभावना है। इसी के साथ स्थानीय भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी जी इस कार्यक्रम मौजूद रहेंगी। चतुर्वेदी ने कहा कि ब्रज की धरती पर ये सम्मेलन तीसरी बार होने जा रहा है और इस बार ये कार्यक्रम इतने बड़े स्तर पर होगा कि पिछले सारे रिकार्ड तोड़ देगा।
उन्होंने कहा कि इस बार जायंट्स के 2500 सदस्यों के इस सम्मेलन में शामिल होने उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मथुरा में फैली ब्रज की खुश्बू को पूरी दुनिया महसूस करना चाहती है, ऐसे में आप इस सम्मेलन में आकर बहुत करीब से इसे महसूस करेंगे। उन्होंने सदस्यों से अपील की कि सभी लोग सम्मेलन में आने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द कराएं।द्वितीय कौंसिल की मीटिंग में डिप्टी वर्ल्ड चेयरमैन पी.सी.जोशी, डिप्टी वर्ल्ड चेयरमैन नूरुद्दीन सेववाला, कंवेंशन को-ऑर्डिनेटर शरमिष्ठा शाह और एडमिनिस्ट्रेटिव हेड वीरेंद्र आयर उपस्थित रहे। इस अवसर इन सभी अतिथियों ने इस सम्मेलन के विषय में अपने-अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन रशीदा मैमून ने किया, जबकि राजेश कुमार गुप्ता ने आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर कौंसिल मेम्बर हरीश रावल का योगदान बड़ा सराहनीय रहा। इस मौके पर हसन लोखंडवाला फेडरेशन डायरेक्टर यूनिट-1 के अलावा जायंट्स से जुड़े सभी सम्मानित आफ़िसबेयरर्स, कौंसिल मेंबर्स और ग्रुप प्रेसिडेंट मौजूद थे।इस कार्यक्रम के आरंभ में जायंट्स की स्वर्गीय श्रीमती मुनीरा नाना चुडासमा को श्रद्धांजलि दी गई । इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया।