सतीश सोनी/मुंबई वार्ता

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मुंबई के अंधेरी स्थित जुहू इस्कॉन टेंपल में भक्तों का सैलाब उमड़ा। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी के दिव्य दर्शन किए।
इस्कॉन टेंपल को इस खास मौके पर अद्भुत ढंग से सजाया गया था। हर ओर फूलों की महक और भव्य सजावट ने मंदिर की शोभा बढ़ा दी।भक्तों ने झूमते-गाते, भजन की मधुर धुन पर नृत्य करते हुए श्रीकृष्ण और राधारानी की आराधना की। मंदिर के भीतर का वातावरण भक्ति और उल्लास से भरा हुआ था। दर्शन के लिए लंबी कतारें लगीं, लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था।मंदिर के गुंबद पर ध्वज को बदलने का कार्य भी मकर संक्रांति के शुभ दिन पर संपन्न हुआ। इस प्रक्रिया को क्रेन की मदद से बेहद सटीकता और श्रद्धा के साथ पूरा किया गया।
ध्वज बदलने के बाद मंदिर का दृश्य और भी भव्य हो गया।मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर इस्कॉन टेंपल में श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण और राधारानी से सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। मंदिर में आए भक्तों का कहना था कि यहां आकर उन्हें आत्मिक शांति और आनंद की अनुभूति हुई।