●पुलिस ने दर्ज की NC
श्रीश उपाध्याय/मुंबई

मुंबई सेशन कोर्ट में तारीख पर जेल से लाए गए आरोपी ने शिवसेना शाखा प्रमुख को फोन कर जान से मारने की धमकी दी. आश्चर्य की बात है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की जगह शिवडी पुलिस ने मात्र एक NC दर्ज कर मामले को रफा-दफा कर दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुंबई सेशन कोर्ट क्रमांक 20 में हत्या के आरोप में जेल में बंद एक आरोपी हनीफ सुनवाई के लिए लाया गया था. हनीफ ने शिवसेना शाखा क्रमांक 206 के शाखा प्रमुख संजय विट्ठल लहाने को फोन पर धमकी देते हुए कहा,” मैं हनीफ बोल रहा हूँ. एल एंड टी में जो काम चल रहा है, तू वहां जाना नहीं. वहां पर रवी उर्फ आकाश जामनिक और मेरा काम चल रहा है. वहां तुम जाना नहीं, नहीं तो तेरा हसन कान्या कर दूँगा. “
शिवसेना शाखा प्रमुख संजय ने मामले की शिकायत शिवडी पुलिस थाने में की. लेकिन इतने गंभीर मामले पर एफआईआर लेने की जगह पुलिस ने मात्र NCR- 145/2025 दर्ज कर मामले को रफा-दफा कर दिया.
ज्ञात हो कि हनीफ के ख़िलाफ़ हसन कान्या नामक व्यक्ति की हत्या करने का आरोप है और वह जेल में बंद है .
इसी मामले पर शाखा प्रमुख संजय ने कहा कि, ” एल एंड टी में ठेकेदारी के काम के लिये मैं कोशिश कर रहा था. इस गुंडों का वहां पर काम चलता है और ये किसी भी अन्य ठेकेदार को वहां काम नहीं करने देते. हनीफ ने पिछले वर्ष हसन का कत्ल किया था. उसने अदालत परिसर से मुझे फोन पर धमकी दी. इसमें पुलिस की भी मिलीभगत है इसीलिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. मेरे जान को खतरा है. “
इसी मामले पर पोर्ट जोन के पुलिस उपायुक्त सुधाकर पठारे ने कहा कि मैं मामले की जांच करूँगा और उचित कार्रवाई करूँगा.