टेलीविजन चैनलों पर समाचार प्रसारण के लिए”इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर” तैयार।

Date:

मुंबई वार्ता

महाराष्ट्र में विधानसभा आम चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. अगले बुधवार यानी 20 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र में एक ही चरण में वोटिंग होगी. भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं कि मतदान प्रक्रिया सुचारू और भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो। भारत निर्वाचन आयोग ने देश में टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित होने वाले चुनाव संबंधी समाचारों की निगरानी के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर (EMMC) की स्थापना की है।

भारत निर्वाचन आयोग महाराष्ट्र में 20 नवंबर, 2024 को मतदान के दिन और मतदान दिवस से एक दिन पहले टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित हर समाचार की निगरानी करेगा। टेलीविजन पर प्रसारित समाचारों में यदि चुनाव के संबंध में कोई उल्लेखनीय पाठ, दृश्य, समाचार हो तो संबंधित जिले की चुनाव प्रणाली तत्काल संज्ञान ले रही है। इसके लिए मुंबई में प्रत्येक जिले में राज्य स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग एवं कंट्रोल रूम और जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग एवं कंट्रोल रूम काम कर रहे हैं.

मतदान के दिन और मतदान से एक दिन पहले यदि टेलीविजन चैनलों पर महत्वपूर्ण घटनाओं, आचार संहिता के उल्लंघन, कानून व्यवस्था आदि से संबंधित समाचार प्रसारित किए जाते हैं, तो ऐसी घटनाओं पर तुरंत जिला निर्वाचन अधिकारियों के माध्यम से ध्यान दिया जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर के माध्यम से संबंधित प्रणाली और कार्रवाई रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी।मंत्रालय में आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

इस समय संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय राठौड़ द्वारा संबंधित जिला सूचना अधिकारी एवं सदस्य सचिव (मीडिया सत्यापन एवं नियंत्रण समिति) को निर्देश दिये गये हैं. सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक दयानंद कांबले, मीडिया कक्ष के अपर सचिव एवं नोडल अधिकारी शरद दलवी, कक्ष अधिकारी विवेक जगदाले, कक्ष अधिकारी श्रीमती कल्पना करांडे, क्षेत्रीय कार्यालय के जिला सूचना अधिकारी आदि वीडियो संचार प्रणाली के माध्यम से उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

फिल्म स्टार सलमान का अंग रक्षक शेरा क्या कर रहा था विधानसभा में ?

सतीश सोनी/मुंबई वार्ता https://youtu.be/ml1w3xVPA0g?si=5IqPFgLv8zqcbRvH राज्य का बजट सत्र चल रहा...

रायसीना कॉन्फ्रेंस में पहुंची हेमांगी वरलीकर.

मुंबई वार्ता संवाददाता वरली से शिवसेना (उबाठा) की नगरसेविका...

महाबोधि विहार का प्रबंधन सिर्फ बौद्ध समाज के हाथों में दो-नामदेव साबले.

हरीशचंद्र पाठक/मुंबई वार्ता महाबोधि विहार पर ब्राह्मणों का कब्जा...