ठाणे एंटी नार्कोटिक्स सेल ने ड्रग्स कारोबार के आरोप में नाइजीरिया नागरिक को किया गिरफ्तार.

Date:

सतीश सोनी/ मुंबई वार्ता

सूटकेस में छिपाकर 467 बोतल कफसीरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

नारकोटिक्स स्क्वाड, क्राइम ब्रांच ने नववर्ष की शुरुआत होते ही नशीली पदार्थ को लेकर कार्रवाई करते MD पावडर और कोरेस सिरप के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तारी कर लाखो का नशीली पदार्थ जप्त किया गया है.

अमरसिंह जाधव (डीसीपी क्राईम ब्रांच ठाणे) ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि ठाणे एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड, और क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी एक नज़ीरियन नागरिक ठाणे के शील डायघर के पास एमडी ड्रग्स पावडर बेचने के लिए आनेवाला है. पुलिस ने जाल बिछाकर जॉन जेम्स फैन्सिस उर्फ ओन्हान चिड़ौझी को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 661.8 ग्राम एमडी (मेफ़िड्रिन पावडर ) बरामद किया, जिसकी कीमत 66 लाख 18 हजार रुपए बताया गया है . दूसरी कार्रवाई के दौरान भिवंडी गोवे नाका पर सूटकेश और दो बैग लेकर दो लोग जाते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने संदेह होन पर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे गांव जा रहे हैं, लेकिन पुलिस ने जब उनकी बेग और सूटकेस को खोला तो उसमे 467 कफ सिरप की बोतल बरामद किया.
पुलिस ने दोनों आरोपी नौशाद अंसार अहमद शेख (45 वर्ष) और मोहमद तौकीर फारुक अंसारी (24 )को गिरफ्तार कर लिया.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान क्राईम डीसीपी अमरसिंह जाधव ने यह भी बताया कि मेफ़िड्रिन पावडर के साथ पकड़ा गया आरोपी नाइजीरियन का रहने वाला है. उसका नाम है जॉन जेम्स फैन्सिस उर्फ ओन्हान चिड़ौझी (उम्र 45 वर्ष ). उसके ऊपर 2019 में NDPS ऐक्ट 8(क) 21, 29 सहित 465,468,471, अंतरराष्ट्रीय एक्ट के तहत आपराधिक मामला बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज है. जेल भेज से वर्ष बाद 13 नवंबर 2024 को वह जेल से रिहा हुआ और फिर से ड्रग्स बेचने का कारोबार शुरू किया था .

पकड़े गए सभी आरोपी को 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

औरंगजेब की मजार पर सख्त पहरा।

सतीश सोनी/मुंबई वार्ता रमजान का आखिरी शुक्रवार को लेकर...

कांग्रेस को जोर का झटका, चंद्रकांत दायमा ने थामा राकांपा का दामन।

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय महाराष्ट्र में अस्तित्व बचाए रखने...

गौपालन के साथ उनका सम्मान और संरक्षण हमारी परंपरा– डॉ द्रिगेश यादव।

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय यदुवंशियों और गाय के बीच...

भिवंडी में हत्या के प्रयास का आरोपी ‘तात्या’ जमानत पर रिहा।

● जेल के बाहर हंगामा, पुलिस ने समर्थकों को...