इंद्रीश उपाध्याय/ मुंबई वार्ता

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में प्रश्नकाल के समय नितिन गडकरी विपक्ष के सांसदों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान भरे सदन में नितिन गडकरी ने कहा कि कॉन्ट्रैक्टर अगर सही नहीं हुआ तो उसको बुलडोजर के आगे डाल देंगे।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस के निर्माण में खामियां गिनाते हुए लोकसभा में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे पर 150 से ज्यादा लोगों की मौतें हुई हैं, जिसमें अकेले दौसा में 50 से ज्यादा लोगों की जान गई। उन्होंने ठेकेदारों और अधिकारियों की कार्रवाई और अंतिम जांच रिपोर्ट की डेडलाइन केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से पूछी थी। इसके बाद नितिन गडकरी ने विस्तार से सदन के भीतर हनुमान बेनीवाल के सवालों का जवाब दिया।
नितिन गडकरी ने अपने जवाब में कहा कि ये देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है और ग्लोबली ये सबसे कम समय में बनाया गया है। इसकी कीमत एक लाख करोड़ रुपये है। दिल्ली से मुंबई हम 12 घंटे में इससे पहुंच सकेंगे और 200 किमी की दूरी इससे कम हुई है। केंद्रीय मंत्री ने अपने जवाब में कहा कि लेयर में फर्क आया है, लेकिन मटेरियल में बदमाशी नहीं हुई है। कुछ जगह पर लेयर जरूर दब गई है, जिसका पता चला है। हमने उसे सुधारने के लिए कहा था, जिसे सुधारा गया है। जहां लेयर में फर्क आया है, उसके लिए 4 कॉन्टैक्टर को हमने जिम्मेदार ठहराया है और उनको नोटिस देकर कड़ी कार्रवाई करेंगे। जो अधिकारी हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
नितिन गडकरी ने कहा कि क्वालिटी के बारे में हम किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे। जैसे हमारे विभाग ने 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं, वैसे ही हमने तय किया है कि लोगों को सस्पेंड करना, जो काम के लोग नहीं है उनको निकालना और कॉन्ट्रैक्चर को ब्लैकलिस्टेड करना इस तरह की कार्रवाई बड़े पैमाने पर शुरू की है। हमने एक पॉलिसी बनाई कि अगर कोई कॉन्ट्रैक्टर खराब काम करता है तो 6 महीने या एक साल तक वो कोई टेंडर नहीं भर सकेगा। अधिकारियों को भी नोटिस देकर हम सस्पेंड करने का काम करेंगे।
इसी दौरान गडकरी ने यह भी कहा कि मैं उसका उल्लेख नहीं करना चाहता, लेकिन में सार्वजनिक सभाओं में कह चुका हूं कि कॉन्ट्रैक्टर ठीक से काम नहीं करेगा तो याद रखना बुलडोजर के नीचे उसको डलवा देंगे। यहां तक हमने लोगों को धमकाया है।
नितिन गडकरी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए सदन में कहा कि इस बार देखिए कैसे कॉन्ट्रैक्टर ब्लैकलिस्टेड होते हैं। इनको हम ठोक पीटकर सीधा कर देंगे। किसी के साथ समझौता नहीं करेंगे