श्रीश उपाध्याय/ मुंबई वार्ता

मुंबई क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने डिजिटल अरेस्ट कर नागरिको के साथ लाखों की हेराफेरी करने वाले बिश्नोई गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 दिसम्बर को कांदिवली निवासी किरण नागरे को फोन कर कुछ लोगों ने बताया कि उनके फोन का उपयोग विभिन्न अपराधों के लिए किया गया है. इसलिए उनका मोबाइल बंद कर दिया जाएगा. फोन कर्ताओं ने स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर उनके बैंक खातों से रू 32 लाख की हेराफेरी की. मामले की शिकायत मिलते ही मुंबई क्राइम ब्रांच का साइबर सेल हरकत में आया. तकनीकी की सहायक लेते हुए 6 आरोपियों को दक्षिण मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार आरोपियों गंग विशन मांजू, विकास बिश्नोई, प्रेम सुख बिश्नोई, राम निवास बिश्नोई, सुनील बिश्नोई और अजय कुमार बिश्नोई के पास से पुलिस ने 10 मोबाइल, 16 सिमकार्ड, विभिन्न बैंकों के चेक बुक और कई डेबिट कार्ड बरामद किया है. गिरफ्तार बिश्नोई गैंग पर देश भर में डिजिटल अरेस्ट के 10 मामले दर्ज हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सह पुलिस आयुक्त(अपराध)लखमी गौतम, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शशि कुमार मीना, पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावाडे के निर्देशानुसार उक्त कार्रवाई प्रभारी पुलिस निरीक्षक सवर्णा शिंदे की टीम ने की है.