सतीश सोनी/ मुंबई वार्ता

डॉक्टर 365 के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार और अभिनेता निर्माता निर्देशक धीरज कुमार द्वारा अंधेरी पश्चिम के चित्रकूट ग्राउंड में 19 जनवरी 2025 को ‘डॉक्टर 365 बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर’ का आयोजन होने जा रहा है जिससे हजारों लोग लाभान्वितहोंगे।
मुम्बई के जुहू जिमखाना में बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर 2025 की प्रेस कांफ्रेंस में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जिनमें पूनम ढिल्लो, दीपक पराशर, विंदु दारा सिंह, सद्गुरु श्री दयाल, संगीतकार दिलीप सेन, गायिका मधुश्री, ब्राइट आउटडोर मीडिया के डॉ योगेश लखानी, दलजीत कौर, संगीता तिवारी, महेंद्र जी (चित्रकूट ग्राउंड), प्रशांत भाई, रोटरी क्लब के चेतन देसाई, मधुश्री, दिलीप सेन, हरीश चोकसी, डॉ कृष्ण कुमार, हरजीत आनंद इत्यादि का नाम उल्लेखनीय है।
गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई फिर विवेक प्रकाश व रोली प्रकाश ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। डॉ. धर्मेंद्र कुमार और धीरज कुमार ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। बॉलीवुड से जुड़े कलाकारों, तकनीशियन, बैकस्टेज कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मियों व उनके घरवालों के लिए यह मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है।