संजय जोशी/मुंबई वार्ता

विश्व विख्यात उज्जैन स्थित तृतीय ज्योतिर्लिंग बाबा श्री महाकालेश्वर भगवान के मंदिर में पुजारी डॉ दिनेश गुरुजी की प्रेरणा से हरियाणा के भक्त गौरव गुलाटी परिवार द्वारा चांदी का मुखौटा भेंट किया गया। डॉ दिनेश गुरूजी द्वारा विधिवत पूजन अर्चन प्रसाद बाबा को यह मुखौटा अर्पण किया गया।


श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से गुलाटी परिवार को रसीद भी भेंट की गई। डॉ दिनेश पुजारीजी द्वारा गुलाटी परिवार का आशीर्वाद के साथ सम्मान भी किया गया। इस दौरान गौरव पुजारी व शुभम पुजारी भी मौजूद रहे।