● बाबासाहेब के विचारों का पटाखा फोड़ने की अपील
राजन बलसाने /मुंबई वार्ता

आंबेडकर जयंती के अवसर पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए मंगलवार शाम को उल्हासनगर पुलिस द्वारा महाराष्ट्र मित्र मंडल संचालित, बालवाड़ी प्राथमिक माध्यम विद्यालय में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विष्णु ताम्हाणे, क्राइम पीआई चन्द्रहार गोडसे, पुलिस उप-निरीक्षक देवानंद मंडलीक, एपीआई प्रकाश गीते तथा डीबी टीम के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में 10 से 12 सामाजिक संस्थाओं के 70 से 80 नागरिक भी शामिल हुए।


वरिष्ठ निरीक्षक विष्णु ताम्हाणे ने कहा कि “सड़क पर पटाखे फोड़ने से बेहतर है कि बाबासाहेब के विचारों का पटाखा फोड़, ताकि समाज में शांति और एकता बनी रहे।”
कार्यक्रम में आरपीआई (ए) के जिला अध्यक्ष भगवान भालेराव ने सुझाव दिया कि आंबेडकर जयंती के दो दिन पहले और दो दिन बाद तक शराब के अड्डे बंद रखे जाएं ताकि नशे की वजह से कोई बाधा उत्पन्न न हो। नागरिकों ने पुलिस से जयंती के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की, जिस पर पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि विशेष पुलिस बंदोबस्त की व्यवस्था की जाएगी और हर संभावित जोखिम पर नजर रखी जाएगी।
पुलिस ने नागरिकों से संयम और शांतिपूर्ण आचरण की अपील करते हुए कहा कि समस्याओं का समाधान आपसी संवाद से ही संभव है।